आओ हम जीवन को सरल बनाये
अंतरात्मा को सुंदर बनाये
इस व्यस्त जीवन मे समय बहुत कम है
ईश्वरी ज्ञान के पथ पर आगे आये
न मुकटो की चाह हो
न सर पर सरताज हो
हम भी मोक्ष को ललचाये
सतगुरु के दिखाए पथ पर चलते जाये
अहंकार को छोड़ अपने करमो को उज्जवल बनाये

आशीष