अभी काम बहुत है तुझे नहीं है थकना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

आंधी आये या तूफान, तुझे नहीं है झुकना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

रुकने का कोई नाम नहीं जीवर शिखर है चढ़ना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

ज्ञान की ज्योति जला तुझे नहीं बुझना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

सोने का अब वक़्त नहीं जाग्रत विश्व है करना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

मरने का कोई प्रश्न नहीं यह जीवन सफल है करना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

मोक्ष मार्ग है बहूत कठिन सुख की चाह ना करना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

अच्छे सच्चे कर्म कर जीवन चक्र से बचना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

सच्चे गुरु का हाथ पकड़ तू परम ब्रह्म को पाना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

इस जीवन का मोल यही है उसको तुम व्यर्थ ना खोना,

उठा कदम और आगे बढ तुझे बहुत है चलना |

आशीष